दूसरी बार घोड़ी चढ़ेंगे TMKOC के तारक मेहता ‘Sachin Shroff ‘, हसीनाओं से कम नहीं है होने वाली दुल्हनिया?

Deepak Meena
Updated on:
Sachin Shroff 

TMKOC Tarak Mehta Sachin Shroff  Wedding: 14 सालों से निरंतर लोगों को हंसाने का काम करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी काफी ज्यादा पसंदीदा टेलीविजन शो में से एक है। अब तक इस शो में कई नए कलाकारों की एंट्री हुई है बहुत से कलाकारों ने इससे घर-घर में पहचान बनाई है। ऐसे में बात करते हैं तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ की जिन्होंने शैलेश लोढ़ा के जाने के बाद तारक मेहता के रूप में शो में एंट्री की है।

सचिन श्रॉफ शैलेश लोढ़ा की तरह इतनी ज्यादा लोकप्रिय तक नहीं मिल पाई है। लेकिन उन्होंने शो के माध्यम से लोगों के बीच में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है अब उनसे जुड़ी एक खबर काफी चर्चाओं में है बताया जा रहा है कि सचिन श्रॉफ 25 फरवरी को एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कलाकार से जुड़ी खबर सामने आने के बाद से ही फैंस उनकी होने वाली दुल्हनिया को लेकर एक्साइटेड है।

Also read: Interesting Gk question : मां का नाम है Mrs 90, बेटे का नाम है 80 और बेटी का नाम है 70 तो बताइए पिता का नाम क्या होगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sacchin shrof (@sachinshroff1)

तारक मेहता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे हैं बता दें कि उन्होंने साल 2018 में अपनी पत्नी जूही परमार से तलाक ले लिया था। दोनों की एक प्यारी सी बेटी समायरा है दोनों बाप बेटी के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है सचिन श्रॉफ अक्सर अपनी बेटी से जुड़ी एक्टिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से फायदा करते हैं। लेकिन अब खबर है कि कलाकार एक बार फिर शादी करने वाले हैं।

Also Read: बेटी के जन्म के बाद काम छोड़ना चाहते थे रणबीर कपूर, कहा-मेरा आधा जीवन खत्म हो गया है, देखें वीडियो

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कलाकार मुंबई में 25 फरवरी को एक बार फिर शादी करने वाले हैं बताया जा रहा है कि दुल्हन के बारे में फिलहाल परिवार वालों ने भी किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है। खबरों की माने तो किसी नजदीकी से ही कलाकार शादी करने वाले हैं। सचिन श्रॉफ की होने वाली दुल्हनिया लाइमलाइट से दूर रहती है और एक इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिज़ाइनर है, हालांकि शादी के बाद ही यह राज खुल पाएगा कि दुल्हनिया कौन है।