Indore News: ठीकरी में घूम रहे विक्षिप्त व्यक्ति को प्रशासन ने आश्रय गृह में दिया सहारा

Rishabh
Published on:

इंदौर 31 जनवरी 2021: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में घूम रहे लावारिस, निःसहाय लोगों को स्नान करवाकर, उन्हें खाना-पानी देकर आश्रय गृह में रूकवाने की सुविधा दी जा रही है। साथ ही ठंड से बचाव हेतु रात्रि को ओढ़ने के लिये गर्म कंबल भी दिए जा रहे हैं ।


तहसीलदार ठीकरी राजेश कोचले से प्राप्त जानकारी अनुसार ठीकरी नगर में एक विक्षिप्त आदमी लावारिस हालत में घूम रहा था। इस व्यक्ति को नहला धुलाकर उसकी कटिंग करवाई गई साथ ही उसे खाना-पानी करवाकर रात्रि विश्राम हेतु आश्रय गृह में रुकवाया गया है। इस व्यक्ति द्वारा अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाने पर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 की धारा 23 एवं 24 के तहत आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे विक्षिप्त के इलाज में सहायता प्राप्त हो सके।