शुभ काम से पहले राशि के अनुसार क्या खाकर निकले घर से

Rishabh
Published on:

राशि, गृह ,वास्तु,शुभ-अशुभ, ये सभी चीज़े हर व्यक्ति के जीवन में कही न कही अपना महत्व जरूर रखती है. जब भी कोई व्यक्ति किसी कार्य की शुरआत करता है तो इन सभी चीज़ो का ध्यान रखते है। बहुत से लोग अपनी अपनी मान्यता के अनुसार इन सब पर विश्वास रखते है. हिन्दू धरम की मान्यता के अँसुआर जब भी कोई नौकरी के पहले दिन घर से निकलता है या परीक्षा के लिए जाता है या कोई शुभ काम की शुरुआत करता है तो लोग घर से कुछ मीठा खाकर निकलना शुभ मानते है.क्योंकि हिंदू धर्म की मान्यताओं में ऐसा करना बेहद शुभ माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, यही काम अगर आप अपनी राशि को ध्यान में रखकर करें तो शुभता और ज्यादा बढ़ सकती है. आइए आपको बताते हैं कि राशिनुसार कौन सी चीजें घर से खाकर निकलना ज्यादा शुभ माना जाता है.

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों जब भी कोई शुभ काम करने निकले तो धनिया या हरी सब्जी या हरी मिर्च खाकर घर से निकलना चाहिए.

कर्क- कर्क राशि के जातक शुभ काम में जाने से पहले दूध से बना हुआ या कोई ठंडा खाद्य पदार्थ खाकर निकल सकते हैं.

सिंह- सिंह राशि के जातक परीक्षा में जाने से पहले पान का पत्ता या चाय, कॉफी पीकर घर से निकल सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि के जातक शुभ कार्य की शुरुआत से पहले इलायची या सौंफ खाकर घर से निकलें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी.

तुला- तुला राशि वालों के लिए किसी भी काम से पहले साबुत चावल के दाने यानी अक्षत को बेहद शुभ माना गया है.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक किसी भी कार्य में जाने से पूर्व तंदूर में पकी हुई मीठी चीज जैसे बेक किए हुए बिस्कुट या गुड़ आदि खाकर निकलना चाहिए.

मेष- मेष राशि के जातक किसी शुभ कार्य पर निकलने से पहले मीठी चीज खाएं, और वो वास्तु गर्म हो तो बात सोने पर सुहागा भी होगा

वृष- इस राशि के जातक व्यापर की शुरुआत, से पहले कोई भी सफेद मिठाई या मीठी चीज खाकर घर से निकल सकते हैं.

धनु- धनु राशि के जातक के लिए पीली सरसों बड़ा ही उचित है हल्दी या चने की दाल खाकर घर से निकल सकते हैं.

मकर- मकर राशि के जातक शुभ कार्य में जाने से पहले लौंग, घी या काली मिर्च खाकर शुभ कार्यों को पूरा करने घर से निकल सकते हैं.

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को घर से निकलने से पहले आजवाइन, तुलसी दल या सुपारी खाकर ऐसे कार्यों के लिए निकलना चाहिए.

मीन- मीन राशि के जातकों को परीक्षा हो या शुभ काम जाने से पहले घर से दही, मिसरी या शक्कर खाकर शुभ कार्यों के लिए निकलना चाहिए.