बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपने जबरदस्त अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स को अपने एक्टिविटी का अपडेट देती रहती हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी हॉट तस्वीरों (hot photos) को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। आज परिणीति बॉलीवुड की ग्लैम डीवास में शुमार हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म कोड नेम तिरंगा को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है।
परिणीति चोपड़ा के लिए किसी बुरे सपने की तरह है कलेक्शन
दरअसल, बीते शुक्रवार को रिलीज हुई कोड नेम तिरंगा के नतीजे ने बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका दिया है। पहले दिन मात्र 25 लाख, दूसरे दिन 35 लाख और रविवार को करीब 40 लाख। कुल जमा एक करोड़ रुपये का टिकट खिड़की पर कलेक्शन हुआ, जो कभी ए लिस्ट एक्ट्रेस की दावेदार परिणीति चोपड़ा के लिए किसी बुरे सपने की तरह है।
परिणीति फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नहीं ले जा सकतीं
वास्तव में कोड नेम तिरंगा से साफ हो गया कि परिणीति सोले एक्टर के तौर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नहीं ले जा सकतीं। फिल्म से पहले परिणीति के कंधे पर इंडिया की चैंपियन शटलर साइना नेहवाल की बायोपिक साइना का भी भार था। परिणीति फिल्म में साइना बनी थीं लेकिन फिल्म धूल में मिल गई। 26 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल तीन करोड़ रुपये कमाए थे। अब कोड ने तिरंगा में स्थिति और भी खराब है।
Also Read – Jasmin Bhasin ने देसी अदाओं से लूटी महफिल, तस्वीरें देख दिल हार बैठेंगे आप
फिल्म से हुआ करोड़ो का घाटा
निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए टिकट रेट भी कम रखे थे, उसके बावजूद लोग देखने नहीं गए। ट्रेड के जानकारों का मानना है कि फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस साइना से भी कम डेढ़ करोड़ रुपये के ही आसापास रहेगा। परिणीति के करियर के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।