Katrina Kaif ने अभी-अभी बयां किया अपना दर्द, विक्की कौशल से रह रही अलग! हुए कई खुलासे

Pinal Patidar
Published on:

Vicky Kaushal-Katrina Kaif : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने फैशनेबल लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। खास बात यह हैं कि वह बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं। वे अपनी क्यूट स्माइल से सबका दिल जीत लेती हैं। वहीं इन दिनों कटरीना कैफ ने शादी के बाद लाइफ को लेकर विक्की के बारे में बात की है।

कटरीना ने अपने शादीशुदा जीवन की बातों का किया खुलासा

Katrina Kaif Wedding Experience

कटरीना ने हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए बताया की ‘शादी के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा की हम अपनी पूरी जिंदगी किसी के साथ बांट रहे होते है। ये बहुत ही शानदार पल है, हां लेकिन हम दोनों शूट के लिए बाहर ही रहते हैं। वह आगे कहती हैं, ‘हर एक्टर की लाइफ में ऐसा होता है। हमें बहुत ट्रैवल करना होता था। आपको एक-दूसरे के साथ समय बिताने का कम समय मिलता है। लेकिन वह काफी शानदार इंसान हैं और उनके जैसे इंसाना का मेरी लाइफ में होना बेस्ट है।’

Also Read – बोल्डनेस दिखाने के लिए बेपरवाह हुईं Nia Sharma, दिखाई हॉट अदाएं 

कटरीना ने करण के शो में किए खुलासे

कटरीना से शादी के बाद विक्की कौशल क़ाफी चर्चाओं में बने हुए है। वह आए दिन दोनों के प्यार भरे पल लोगो के सामने आते रहते है। साथ ही अपनी रोमांटिक तस्वीरों से तहलका मचा देते है। हालांकि कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। कुछ दिन पहले ही कटरीना ने अपना जन्मदिन मनाया था जिस पर कटरीना ने करण के शो में खुलासा किया की कटरीना अपने खुद के जन्मदिन पर मन से खुश नहीं थी और कटरीना ने यह बात किसी को नहीं बताई थी विक्की कौशल को यह बात पता लग गयी थी और फिर विक्की ने कटरीना की फिल्मो के गानो पर करीब 45 मिनट तक डांस परफॉरमेंस दिया जिससे कटरीना के चेहरे पर मुस्कान आ सके करीना को विक्की की यह बात सबसे अच्छी लगी जिस राज से कटरीना ने पर्दा हटा दिया है।