उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बीतें दिन मेदंता में निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके एक प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली. कानपुर में नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर सुनकर मजदूर ने आत्महत्या कर ली। मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि राजेश कुमार यादव (50) इस्पात नगर में मजदूरी करता था। काम से वापस घर आते वक्त सोमवार को उन्हें मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली।
जिसके बाद उसने यह कहकर नदी में छलांग लगा दी, अगर नेता जी नहीं रहे तो मै जिन्दा रहकर क्या करूँगा। मजदुर ने पांडु नदी में छलांग लगा दी। राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
मृतक के भाई अमर बहादुर ने बताया कि बड़े भइया राजेश का नेताजी से बहुत लगाव था। उनके निधन की खबर सुनकर वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली।