भोपाल : कारम डैम घोटाले के खिलाफ पीड़ित आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए धरमपुरी के विधायक पांचीलाल मेडा के नेतृत्व में ‘आदिवासी न्याय पदयात्रा’ धार से भोपाल तक निकाली जा रही है. उक्त पदयात्रा 26 सितम्बर को शाम आष्टा पहुंची. यहां घमासान डॉट काम के पत्रकार नीरज राठौर के प्रश्नों के विधायक जी ने दिए. इंडियन नेशनल कांग्रेस के विधायक पांचीलाल मेडा ने बताया कि किसानों और आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की गई है, यह यात्रा संभवतः 28 सितम्बर को भोपाल पहुंचेगी.
यात्रा के भोपाल पहुंचने पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपकर उन्हें आदिवासी एवं किसानो की जनसमस्याओं से अवगत कराया जाएगा. पदयात्रा का उद्देश्य पूछने पर बताया की में कारम डैम के भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाकर सच्चाई को उजागर करना चाहता हु व पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहता हु. दूसरा उद्देश्य बताया की पदयात्रा के माध्यम से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का विरोध में और मेरी पार्टी करती है.
Read More : ग्लैमर और संस्कृति की खुशबू इंदौर में बिखेरेगा रमता रास डांडिया नाईट 2022
तीसरा उद्देश्य आदिवासियों की जन्कल्यानकारी योजना के बजट में कटोती का विरोध है, उन्होंने कहा की हम ऐसी आदिवासी विरोधी सरकार का विरोध करते है. धार से भोपाल के बीच पदयात्रा के पहुंचने पर कई स्थानों पर स्वागत के साथ समर्थन किया गया. विधायक जी ने आगे बताया कि कारम बांध से प्रभावित आदिवासी आज भी जंगलों में रह रहे हैं. उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला. बांध के निर्माण में अनियमितता हुई है. 305 करोड़ रुपया हम शिवराज को ऐसे ही डकारने नहीं देंगे. हम शिवराज सरकार से आदिवासियों को नुकसान की भरपाई करने के साथ फसलों का उचित मुआवजा देने और विस्थापित करने की मांग करते है.
Source : PR