लड़खड़ाती हुई पब के बाहर नजर आई Sara Ali Khan, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Pinal Patidar
Published on:

Sara Ali Khan बॉलीवुड की हॉट स्टार में से एक हैं। वह खुद को काफी फिट रखती है और हर बार उनका ग्लैमरस अवतार (Glamorous Look) देखने को मिलता है। वह बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती नजर आती है। वह फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ फैशनिस्टा भी हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने परफेक्ट फिगर को मेंटेन रखने के लिए रोज़ाना जिम में पसीना बहाती हैं। उनका हॉट अंदाज आए दिन चर्चा में बना रहता है। लेकिन इन दिनों वह अपने ऑउटफिट को लेकर नहीं बल्कि एक वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बबाल मचा कर रख दिया है।

sara_ali_khan_from_vacation_photos_to_quirky_snaps_with_taimur_reasons_why_we_love_her_social_media_feed_mainimage

इस वीडियो में एक्ट्रेस लड़खड़ाती हुई आई नज़र

दरअसल, इस वीडियो में एक्ट्रेस लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही है। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कोई नशा किया हुआ हो। इसी नशे के कारण ये वीडियो ट्रोल करने का हिस्सा बन गया है। इनके इस वीडियो ने, न केवल सारा अली खान पर बल्कि सारे बॉलीवुड स्टार्स पर सवाल खड़ा कर दिया है, इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे है कि ये बॉलीवुड के ड्रगीवुड हमारी पूरी जनरेशन पर बुरा असर डाल रहे है।

sara-ali-khan-2-1

वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहीं ये बात

जानकारी के मुताबिक बता दें आजकल के बच्चे एक्टर्स को ही अपना आइडियल पर्सन मानते है ऐसे में अगर इनके ऐसे वीडियो सामने आते है तो वह उनसे क्या सीख लेंगे। इस तरह के वीडियो देख कर बच्चे या तो ऐसा नशा करेंगे या फिर इन बॉलीवुड स्टार की इज़्ज़त नही करेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दें इस वीडियो को वायरल करने वाले शख्स का नाम वरुण कपूर है।

Also Read – Sunny Leone ने शॉर्ट ड्रेस पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, दिखा बेहद बोल्ड अंदाज

फैंस ने फिर सारा अली खान को किया ट्रोल

इस वीडियो को देख कर फैंस फिर से सारा अली खान को ट्रोल कर रहे है। लोगों का कहना है कि इतना भी नशा करना अच्छी बात नहीं है कि खुद से चलते भी नहीं बने और कई अन्य यूजर्स कहना है कि सारा नशे में इतनी डूब गयी हैं कि वो ठीक से चल भी नही पा रही है। इस वीडियो में इनके साथ इनकी दोस्त और एक्ट्रेस शरमिन सेगलभी नज़र आई है।