वॉट्सऐप आए दिन अपने यूज़र्स को कुछ ना कुछ नए अपडेट देते ही रहता है अभी कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप में स्टिकर्स, GIFs और डिलीट मैसेज फीचर पेश किए थे। साथ ही पेमेंट का भी नया फीचर ऐड किया था। वहीं कंपनी अब WhatsApp वेब में धीरे धीरे मोबाइल वर्जन जैसे फीचर्स भी देने लग गई है। मोबाइल के साथ ही साथ अब वॉट्सऐप वेब भी धीरे धीरे अपडेट किया जा रहा है आए दिन इसमें नए नए फीचर ऐड किये जाते हैं। अभी हाल ही में कंपनी वॉट्सऐप वेब में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर लाई है।
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स को वॉट्सऐप वेब में कॉलिंग का फीचर दिया जा रहा है। इसका मतलब ये है कि वॉट्सऐप कंपनी अब अपने यूज़र्स को ये अपडेट जल्दी ही देने जा रही है। इसका रास्ता साफ़ हो चूका है। जानकारी के मुताबिक, कुछ यूज़र्स के लिए अभी बीटा टेस्टिंग के तौर पर WhatsApp Web में कॉलिंग फीचर दे रहा है। जिसके कुछ स्क्रीन शॉट भी सामने आए है।
आप देख सकते हैं इनमें साफ हो रहा है कि इस फीचर को तैयार किया जा चुका है। इसमें मोबाइल की तरह ही कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है। यदि कोई कॉल करता है तो आप एक नया विंडो पॉप अप होगा जहां से यूजर्स कॉल को ऐक्सेप्ट या रिजेक्ट कर पाएंगे। वहीं आपको इसमें कॉल करने के लिए भी एक पॉप अप मिलेगा जहां कॉलिंग के ऑप्शन्स दिए जाएंगे।
दूसरे प्लेटफार्म की तरह ही यूजर्स को इसमें वीडियो ऑफ, वॉयस म्यूट और रिजेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही आप वॉट्सऐप इंटरफेस पर चैटिंग करना जारी रख सकेंगे। क्योंकि कॉलिंग एक अलग पॉप अप विंडो ओपन होगी। हालाँकि अभी तक इस फीचर को जारी नहीं किया गया है। वहीं अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी ये फीचर आम लोगों के लिए कब जारी करेगी। लेकिन इसकी टेस्टिंग अभी जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसका ऑप्शन दिया जा सकता है।