गणतंत्र दिवस पर भारत में मुख्य अतिथि होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने किया आमंत्रित 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 15, 2020

ब्रिटेन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के मुख्य अतिथि होंगे। जी हां, गणतंत्र दिवस पर बोरिस जॉनसन भारत में होंगे। जिसकी जानकारी ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 जनवरी को जॉनसन भारत आएंगे। उन्हें प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड में आखिरी ब्रिटिश प्रधानमंत्री 1993 में जॉन मेजर थे। वह 27 साल बाद राजपथ परेड पर बतौर मेहमान आने वाले पहले ब्रिटिश पीएम होंगे। खास बात ये है कि पीएम मोदी ने 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। दरअसल, पीएम को जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था जिसका आयोजन अगले साल ब्रिटेन में होगा।

आपको बता दे, बीते मंगलवार को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से वार्ता की थी। कहा जा रहा है कि ब्रिटेन के पीएम की ये यात्रा ब्रेक्जिट के मद्देनजर माना जा रहा है कि ब्रिटेन भारत जैसी अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापार संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।