शेयर मार्केट में दर्ज की गई रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई, बर्गर किंग को मिली धमाकेदार बढ़त

Shivani Rathore
Updated on:
share market

हफ्ते के पहले दिन ही शेयर मार्केट रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर खुला है। यह शेयर मार्केट में उचाई की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत रहे है। पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में भारी खरीदारी की वजह मार्केट ने यह उचाई तय किया है। आज बर्गर किंग का आईपीओ करीब दोगुने पर लिस्ट हुआ है।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 185 की उछाल के साथ 46,284 पर खुला है, जो की ऐतिहासिक स्तर की उचाई पर है। इसी तरह से ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 की उछाल पर 13,571.45 में खुल कर रिकॉर्ड कायम किया है। यह वैश्विक मार्किट की उछाल अमेरिका में फाइजर के कोविड टीके को मंजूरी मिलने से आई है।

बर्गर किंग आईपीओ प्रीमियम लिस्ट पर
बर्गर किंग का आईपीओ अब बीएसई पर 115.35 रुपये पर लिस्ट हुआ है जो कि अपने बेस प्राइस 60 रुपये से करीब 92 फीसदी अधिक है। इसी तरह एनएसई पर यह 112 रुपये पर लिस्ट हुआ है।