नागदा सड़क हादसा : स्कूली गाड़ी और ट्रक की हुईं भिड़ंत मामले में स्कूल ने झाड़ा अपना पल्ला

pallavi_sharma
Updated on:

सुबह हुई इस दर्दनाक घटना से स्च्होल प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है, स्कूल की तरफ से एक नोट जारी कर कहा गया की पालक खुद के रिस्क पर वहां में बच्चो को भेजते थे.

नागदा रोड पर हताई पालकी के समीप उन्हेल से नागदा स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चों से भरी तूफान की ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें सवार सभी स्कूली छात्र छात्राएं घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से 108 से नागदा जनसेवा ले जाया गया तो वहीं गंभीर छात्र छात्राओं को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है दुर्घटना की सूचना लगते से ही उन्हेल नगर में दहशत का माहौल हो गया जिसके चलते छात्र छात्राओं के परिजन सूचना मिलने पर तुरंत नागदा पहुंचे।

Also Read – शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 345 अंक फिसला, निफ्टी 17700 के नीचे

इस घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध नजर आया। वही बताया जा रहा है तूफान वाहन में रोज लगभग 15 से अधिक  बच्चे तूफान से नागदा के फातिमा कॉन्वेंट विद्यालय में पढ़ने जाते थे जिसके चलते आज भी रोज की तरह घर से निकले थे परंतु नागदा रोड पर हताई पालकी के समीप वह दुर्घटना के शिकार हो गए।

इधर कलेक्टर आशीषसिंह और एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ला भी अस्पताल पहुंच गए थे। कलेक्टर ने बताया कि 4 बच्चों की मौत हुई है। 11 घायल बच्चों को नागदा और उज्जैन के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज दिया जा रहा है। ट्रक और स्कूल वाहन के ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है।

 

हमारी पहली प्राथमिकता घायल बच्चों को अच्छा इलाज मिले। घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन के संजीवनी अस्पताल में नागदा के फातिमा स्कूल की दो शिक्षिका भी पहुंच गई थी।