नोएडा से एक और गालीगलौच का मामला आया सामने, वीडियो हो रहा है वायरल

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 21, 2022

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्ड के साथ गाली-गलौच का मामला सामने आया है। हालाकी गाली देने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार आपोपी महिला का नाम भव्या रॉय बताया जा रहा है जो पेशे से वकील है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस घटना से सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं।

सोसायटी का सुरक्षा कर्मी ने गेट खोलने में थोड़ी सी देर हो गई तो आरोपी महिला भव्या रॉय ने पहले कार के अंदर से गाली दी। सुरक्षा कर्मी ने कहा कि मेम गेट खोल दिया है फिर इसके बाद वह कार से बाहर निकलकर गार्ड पर चिल्लाने लगी गाली गलौच और बदतमीजी करने लगी।

Also Read : Directorate soybean reserch ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, जाने कैसे कर सकते है आवेदन

नोएडा से एक और गालीगलौच का मामला आया सामने, वीडियो हो रहा है वायरल

गौरतलब है कि यह पूरा मामला रविवार का हैं। एक सोसायटी से वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा के थाना सेक्टर-26 की पुलिस ने इसका संज्ञान लिया तो पाया गया की अभद्र भाषा का प्रयोग वाला वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसायटी का है। दरअसल आरोपी महिला शराब के नशे में थी। गार्ड से बदमीजी से व्यवहार करने के बाद सुरक्षा कर्मी डर गया है और नौकरी छोड़ने की बात कर रहा हैं। इस पूरी घटना को देखकर सोसायटी के लोेग भी डरे हुए है। इसके पहले भी आरोपी महिला इस तरह की हरकत कर चुकी हैं।