इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीज, आंकड़ा 565 के पार..

Share on:

इंदौर : शहर में कोरोना भयंकर, लगातार तीसरे दिन पाँच सौ पार 23 नवम्वर को 565 नये पाजीटिव, इंदौर में 6दिनों में ही दो हजार पार 2,189 नये पाजीटिव, भोपाल में भी लगातार चौथे दिन तीन सौ पार 349 नये पाजीटिव। इंदौर में नवम्वर के 23दिनों में 4,598 पाजीटिव और 56मौतें, इंदौर में लगातार तीसरे दिन पाँच हजार से अधिक टेस्ट 5,611टेस्ट 23नवम्वर को सैंपल कुछ कम 4,673 सैंपल, इस समय पाजीटिव(एक्टिव) मरीज 3,349।

इंदौर में 23 नवम्वर को 3और मौत सहित कोरोना से 738 की मृत्यु,38,812 मरीजों में से 34,725 ठीक,आज 95 डिस्चार्ज, 205 पुराने डिस्चार्ज, लगातार 69 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जुडे, अब त.क 15,403 पुराने डिस्चार्ज, जो इन्हीं दिनों के डिस्चार्ज(7,848)से लगभग दुगने है,आज 5,611टेस्ट में से 5,010 नेगेटिव,565 नये पाजीटिव,32 रिपीट पाजीटिव भी,आज 2,160सैंपल और 2,513रैपिड एंटीजन सैंपल लिये गये, अब तक कुल 4,78,303 टेस्ट।

भोपाल 506 ,जबलपुर 219 ,ग्वालियर 176 ,सागर 134 ,उज्जैन 99,खरगोन 73,दमोह 70 , रतलाम और बैतूल 64-64,राजगढ़ 57, होशंगाबाद 55 मौतें सहित म.प्र.में अब तक 3,176 की मृत्यु, ग्वालियर 108 ,जबलपुर 67 , रतलाम 65 ,सागर 44 ,उज्जैन 39 , विदिशा 37 ,रीवा 34,देवास 28, धार 24,शिवपुरी 23,नीमच 17, बालाघाट 15 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में अब तक 1,95,402 में से 1,79,641ठीक, इस समय 12,336 पाजीटिव,35,37,271कुल टेस्ट, जबलपुर में 13,856 में से 12,932 ठीक,69डिस्चार्ज, आज 1और मौत,इस समय 705पाजीटिव, आज 1,554 टेस्ट हुए, आज 1,637सैंपल लिये।