Zomato की नई पहल, इस सर्विस के चलते रेस्टोरेंट से नहीं लेगी कोई कमीशन

Ayushi
Published on:

Zomato एक भारतीय फूड डिलेवरी ऐप है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं। इस ऐप के जरिए आप अपने आस पास के पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना आर्डर कर मंगवा सकते हैं। वहीं अभी हाल ही में जोमैटो ने एक नई सर्विस को लॉन्च की है। जिसके तहत अब अब रेस्टोरेंट से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा। इसको लेकर हाल ही में जोमैटो ने बताया है कि उद्योग को पटरी पर लाने में मदद करने के लिए उसने साझेदार रेस्टोरेंट के लिए शून्य कमीशन पर ऑर्डर पहुंचाने का ऑफर दिया है।

साथ ही जोमैटो ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि खानपान कारोबार महामारी के चलते शुरुआती झटके के बाद अब रफ्तार पकड़ रहा है, लेकिन वृद्धि एक समान नहीं है। अपनी पिछली मध्य कोविड-19 रिपोर्ट में हमने लिखा था कि किस तरह महामारी के कारण शुरुआती झटके के बाद खानपान आर्डर कारोबार जोरदार वापसी कर रहा है। आज हम कोविड​​-19 से पहले के जीएमवी (सकल माल मूल्य) के मुकाबले 110 प्रतिशत पर हैं।

इसके अलावा जोमैटो ने ये भी कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार खाद्य आपूर्ति सुरक्षित है और लोगों को खाद्य पैकेजिंग से डरना नहीं चाहिए। वहीं पोस्ट में आगे कहा कि हमने मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत से अब तक 13 करोड़ से अधिक ऑर्डर पहुंचाए हैं और खानपान और इसकी पैकिंग के जरिए कोविड-19 संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि संकेत उत्साहजनक हैं, लेकिन यह वृद्धि एक समान नहीं है और खाद्य सेवा उद्योग अभी भी पूरी तरह पटरी पर नहीं आ सकी है। जानकारी के अनुसार, कोरोना से पहले के स्तर पर वापस लौटने के लिए इसकी बेहद जरुरत है। जिसको देखते हुए जोमैटो हरसंभव प्रयास कर रही है।