” गुपकर गैंग ग्लोबल हो रहा है! क्या राहुल सोनिया उनके साथ ” : अमित शाह

Shivani Rathore
Published on:

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के गुपकार गुट को गुपकार गैंग बताया दिया। शाह ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि से सवाल करते हुए कहा कि ‘कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेश में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है? क्या सोनिया और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं?’

अमित शाह ने आगे कहा कि वो गुपकार गुट को कहना चाहता हूँ की वो लोग देश के विचारों के साथ चल ले वरना खत्म हो जाएंगे। अमित शाह ने लगातार 3 ट्वीट करके गुपकार गुट के नेताओं के ऊपर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आगे अपने ट्वीट पर कहा, “गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है, वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू-कश्मीर में दखल करें, गुपकार गैंग भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करता है, क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का स्वागत करती है? उन्हें अपना रुख पूरी तरह से साफ करना चाहिए। “

देश के गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग गैंग जम्मू कश्मीर को आतंक और अव्यवस्था के दौर में ले जाना चाहते हैं, ये लोग दलितों, महिलाओं और आदिवासियों का अधिकार छीनना चाहते हैं, जिसे कि हमनें अनुच्छेद 370 हटाकर इन लोगों को दिया है। अमित शाह ने कहा कि इसलिए इन लोगों को हर जगह खारिज किया जा रहा है।