जीत की खुशी में पटाखे फोड़ना पड़े भारी, BJP नेता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या

Ayushi
Published on:
delhi police

बिहार में चुनाव के नतीजे आने के बाद कटिहार में एनडीए की जीत की खुशी में पटाखे जलाने पर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि जिसकी मृत्यु हुई है वह भाजपा बूथ अध्यक्ष और वार्ड मेंबर का बेटा था। परिचित द्वारा बताया गया है कि पटाख़े छोड़कर कर जश्न मनाना उनके बेटे के लिए भारी पड़ गया और विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी बेरहमी पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को गांव स्थित दरगाह बहियार में एक पेड़ से लटका दिया। इस मामले को सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। और शव को कब्जे में ले लिया। अब वह इस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

आपको बता दे, ये घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। ये घटना मंगलवार देर रात की है। इस घटना को फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित गोपालपट्टी गांव में अंजाम दिया गया है। इस घटना को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश मुनि ने बताया कि उनके 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार की निर्मम हत्या हुई है। मृतक युवक की मां उषा देवी भी वार्ड सदस्य हैं। उनका पुत्र पटाखा छोड़ रहा था। जिससे कुछ लोग नाराज़ थे। इसके बाद बुधवार सुबह उनके बेटे का शव दरगाह बहियार में एक पेड़ पर फंदा से लटका मिला है।

जानकारी के अनुसार, परिजनों ने पुलिस को बताया कि विधानसभा चुनाव सहित बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत की जीत की खुशी में पटाखे छोड़ने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। दरअसल, उनका आरोप है कि उन्हीं लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या की है। बता दे, युवक के शरीर पर मारपीट और जख्म के निशान भी मिले हैं। इस घटना के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया। अब पुलिस इसकी कार्यवाही में जुटी हुई है।