हिना खान ने मीका सिंह के शो में दुल्हनों को सिखाई नजाकत, वीडियो वायरल

Pinal Patidar
Published on:

अपने बोल्ड अंदाज और एक्टिंग के हुनर से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) जल्द ही टीवी पर धमाल करने आ रही हैं.जी हां वो किसी शो में नहीं बल्कि मीका सिंह के स्वयंवर (Swayamvar Mika Di Vohti) में गेस्ट के रूप में जल्द नजर आएंगी. हिना को स्क्रीन पर देखने के लिए तो हर कोई बेताब रहता हैं. सबकी फेवरेट हिना जहां भी जाती हैं अपनी अदाओं से तहलका मचा देती हैं

 स्टार भारत पर प्रसारित किया जाने वाला शो स्वयंवर मीका दी वोटी’ (Swayamvar Mika Di Vohti) का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमे हिना ने शानदार एंट्री की हैं. हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमे हिना ये कहती नजर आ रही हैं -‘किसी और को प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना आना चाहिए.’ इसके बाद वह मीका की सारी कंटेस्टेंट्स को मीका की दुल्हनिया बनाने के लिए तैयार करवाती हैं, कभी उन्हें चलना सिखाती हैं तो कभी कातिलाना अदाएं दिखाने को कहती हैं.
Hina Khan oozes oomph in a silver saree as she graces Bigg Boss OTT [PHOTOS]अगर बात करें शो में हिना खान के लुक की तो उन्होंने लाइट पिंक साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ हैं. हिना इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप, लॉग ईयररिंग और मैसी बन के साथ लुक को कंप्लीट किया है. सभी को उनका ये देसी अंदाज बेहद पसंद आ रहा हैं, देखा जाए तो मीका का चर्चित शो ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है, आए दिन ये शो सबका फेवरेट बनता जा रहा हैं.

Read More : पलक तिवारी ने लहंगा पहन दिखाई पतली कमर, तस्वीरें वायरल