Rakhi Sawant अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, यूजर ने कहा-‘लोकल कान्स की ऐश्वर्या राय…’

Shraddha Pancholi
Published:

राखी सावंत को आज हर कोई जनता है। हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बयानों लेकर। लेकिन इस बार राखी सावंत अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई है। राखी का एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है। राखी ने शिमरी पिंक कलर की ग्लासी आउटफिट में पहन रखी है। इस ड्रेस में राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ मजेदार पोज दिए जिसे देखकर फैंस राखी के वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Rakhi Sawant अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, यूजर ने कहा-'लोकल कान्स की ऐश्वर्या राय...'
दरअसल राखी सावंत एक इवेंट में पहुंची और अपनी ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल हुई। क्योंकि राखी का ये लुक ऐश्वर्या राय के कांस लुक से मिलता जुलता लगा। जिसके बाद फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस ड्रेस में राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ पोज दिए और उनके पोज देखकर फैंस भी मजे ले रहे हैं। लेकिन फैंस भी खुद को कोमेंट करते हुए नही रोक पा रहे हैं, एक यूजर ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा हैं – “लोकल कांस की ऐश्वर्या राय”।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Must Read- आलिया के बेबी की क्या बनेगी Urfi Javed, बुआ या मासी, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
राखी सावंत जिस ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रही है वो ड्रेस उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने ही पसंद की है। यह बात खुद राखी सावंत ने बताई और कहा कि “आदिल को नहीं पसंद है कि मैं रिवीलिंग ड्रेस कैरी करू और कई ड्रेस को रिजेक्ट करने के बाद इस ड्रेस को आदिल ने ही सेलेक्ट किया है “। वैसे तो राखी सावंत हमेशा अपने बिंदास अंदाज से चर्चाओं में बनी रहती हैं। उनके बयान सामने आने के बाद जमकर वायरल होते है और कई बार एक मुद्दे का रूप भी ले लेते है। राखी पहले अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में थी और अब अपने बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।