एक्ट्रेस Sai Pallavi के बयान ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, कश्मीरी पंडितों पर कह दी बड़ी बात

diksha
Published on:

फेमस ऐक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपनी बेहतरीन अदाकारी और बेबाक बयान के चलते हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म Virata Parvam के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने बॉलीवुड की विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं.

प्रमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने द कश्मीर फाइल में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी है. साई के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई है. कोई उनका सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें गलत बता रहा है. अपने बयान में साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार दिखाया गया है. उसी तरह कुछ समय पहले एक ट्रक में गाय भर कर ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को मारपीट का जय श्रीराम के नारे लगवाए गए थे. यह भी धर्म के नाम पर हिंसा है, तो इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है?

 

Must Read- मुंबई के ट्रैफिक में जब फंस जाती है Richa Chadha, तो कार में बैठकर करती है ऐसे का

साई पल्लवी (Sai Pallavi) यह कहती भी दिखाई दी कि लेफ्ट विंग राइट विंग के बारे में मैंने बचपन से बहुत सी बातें सुनी है. लेकिन कौन सही है कौन गलत यह कहना मुश्किल है. मेरा मानना है कि समाज में जिस भी वर्ग को दबाया जा रहा है उनका साथ दिया जाना चाहिए. साई पल्लवी की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद दो गुट बन गए हैं आधे लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें गलत बता रहे हैं.

बात एक्ट्रेस की फिल्म विराट पर्वम (Virata Parvam) की करें तो इस फिल्म में वह एक ऐसी लड़की का किरदार में दिखाई देंगी जिसे एक कि नक्सली से प्यार हो जाता है. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होगी.