कोरोना संक्रमित हुई Sonia Gandhi, बैठकों में शामिल कई नेता भी पॉजिटिव

Ayushi
Published on:

Sonia Gandhi Corona Positive : एक बार फिर कोरोना(Corona) के मामले सामने आने लगे है। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोरोना संक्रमित  (Corona Positive) पाई गई है। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं उनमे से कई नेता कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं खुद सोनिया गांधी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था। जिसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं।

Must Read : गरीबों के इलाज में धोखाधड़ी, आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

उन्होंने बताया कि फ़िलहाल सोनिया गांधी को आइसोलेट में रखा गया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी वह ठीक है। ऐसे में और उम्मीद जताई जा रही है कि सोनिया गाँधी 8 जून तक पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी। क्योंकि 8 जून को उन्हें ईडी कार्यलय बुलाया गया है पूछताछ के लिए। आपको बता दे, ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आगे कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया है कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है।