नामांकन से पहले भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी से कविता पाटीदार की मुलाकात

Ayushi
Published on:

बीजपी (BJP) ने एमपी (MP) से राज्यसभा (Rajyasabha) की दूसरी सीट के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने इसकी घोषणा बीते दिन देर रात को की। आपको बता दे, इससे पहले ओबीसी वर्ग की कविता पाटीदार को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि नामांकन के पहले आज भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी सुमित्रा बाल्मीकि और कविता पाटीदार ने एक दूसरे से मुलाकात की है। जिसकी तस्वीर सामने आई है।

Must Read : अगर आपको हैं माइग्रेन की शिकायत तो ,रखें इन बातों का ध्यान

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर नगर निगम में तीन बार पार्षद के पद पर रही है। ऐसे में वह पूरी तरह कानून की जानकर है। इन्हे अपना प्रत्याशी बना कर बीजेपी ने सभी को हैरान कर दिया है। अब कहा जा रहा है कि आज यानी मंगलवार के दिन सुमित्रा बाल्मीकि अपना नामांकन दाखिल करेंगी।