गर्मी में घर बैठे ले शिमला जैसी ठंडी हवा का मजा! जानिए कैसे

Shraddha Pancholi
Published on:

लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए एक कूलर बाजार में उपलब्ध हैं। गर्मी को देखते हुए अब एक ऐसा कूलर सामने आया है जो आपको मात्र 1 लीटर पानी में शिमला जैसी ठंडी का मजा दे सकता है। गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए ऐसी और कूलर के दाम भी बढ़ ही जाते हैं, ऐसे में ऑनलाइन सेल शुरू भी हो चुकी है। आपको बता दें कि हम जिस कूलर के बारे में आपको बताने वाले हैं, वह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं यह कूलर कम बिजली लेता है और शानदार ठंडक भी देता है। मात्र 1 लीटर पानी में आपको ऐसी के मुकाबले कही ज्यादा ठंडक का अहसास होगा।  इस कूलर की सबसे खास बात यह है कि इस कूलर को कहीं पर भी ले जाया जा सकता है और यह बेहद लाइटवेट के साथ स्टाइलिश डिजाइन में भी उपलब्ध है। चलिए आपको बताते हैं इस कूलर के बारे में ओर भी कुछ खास बातें।

Must Read- कोलकाता पहुंची Athiya Shetty, फैंस ने KL Rahul से कहा- भाभी पहुंच गई

Dresszon 3.99 L Room/Personal Air Cooler

Dresszon 3.99 L Room/Personal Air Cooler  यह कूलर कम बिजली में शानदार हवा देता है। इस पोर्टेबल कूलर की खास बात यह भी है कि ये बहुत हल्का है और स्टाइलिश डिजाइन में भी उपलब्ध है। इसको यूएसबी (USB) की मदद से भी चलाया जा सकता है और इसे किचन, ऑफिस डेस्क, सोते समय  बेडरूम टेबल पर भी रखा सकते है। कम बिजली में बेहद शानदार हवा देने वाला यह कूलर एक बेहद छोटे डब्बे की तरह दिखता है, इसकी हाइट मात्रा 16 सेंटीमीटर हैं। लेकिन हवा देने के मामले में यह बड़े-बड़े ऐसी और कूलर को भी मात दे सकता है। छोटे डब्बे के आकार के इस कूलर में आपको तीन मोड़ मिलते हैं पहला लो, दूसरा मीडियम और तीसरा हाई मोड़। यह बात तो आप जानते ही है कि यह कूलर मात्र 1 लीटर पानी में यह सब काम करता है,  आप मात्र 1 लीटर पानी मे  शिमला जैसी ठंड का मजा अब घर बैठे ही ले सकते हैं।

Must Read- Rakhi Sawant ने अपने BF के साथ कर ली सगाई, दिखाई हीरे की अंगूठी


शिमला जैसी ठंडी हवा देने वाले Dresszon 3.99 L Room/Personal Air Cooler में 4 लीटर का स्टोरेज है और इसका वजन हल्का होने के साथ इस कूलर की लंबाई 16 सेंटीमीटर हैं। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी कीमत मात्र 1,549 रुपये हैं, तो वही इसकी लॉन्चिंग प्राइस मात्र 2,300 रुपये हैं।