Abhishek के सामने Ajay devgan  ने Aishwarya को किया LipsKiss, जमकर हुआ हंगामा

Pinal Patidar
Published on:
Abhishek , Ajay devgan, LipsKiss, Aishwarya, Kajol ,

बॉलीवुड में कई बड़े सितारों ने अपने नाम के साथ अपने किरदार से भी अपनी पहचान बनाई है और ठीक उसी तरह अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर में से एक है। अजय देवगन को बॉलीवुड में जहां सिंघम के नाम से जानते हैं। अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारी फिल्में बॉलीवुड को दी है जो किस सुपर-डुपर हिट हुई है।  तो वही ऐश्वर्या राय भी बॉलीवुड में  बहुत फेमस एक्ट्रेस में से एक है । हाल ही अजय देवगन ओर ऐश्वर्या इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है, अजय देवगन ने काजोल से शादी की है बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को अजय देवगन ने डेट क्या है और ऐश्वर्या राय का नाम भी कई ऐक्टर के साथ जोड़ा गया है। लेकिन अजय देवगन पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है आपको बता दें कि एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अजय देवगन बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को लिप्स पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Must Read- Kapil Sharma ने फनी अंदाज में बताया बैंगन का राज, शो का प्रोमो आते ही फैंस हुए लोटपोट

इस फोटो को देखकर बॉलीवुड में हंगामा मच गया तो वही अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की बहुत बेज्जती हुई। जो फोटो वायरल हुआ उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अजय देवगन, ऐश्वर्या राय को LipKiss कर रहे हैं, लेकिन जब यह फोटो अभिषेक बच्चन और काजोल तक पहुंचा तो वह दोनों बेहद गुस्सा हो गए। लेकिन इस फोटो का सच सामने आया तब पता चला कि यह फोटो गलत एंगल से क्लिक हो गया। जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हो गई । ऐश्वर्या राय और अजय के इस तरह के कारनामे से अभिषेक और काजोल तो बेहद गुस्सा हो गए, लेकिन यह फोटो फिल्म ‘पा’ के प्रमोशन के समय का हैं।  फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यह फोटो क्लिक हो गया। लेकिन यह  फोटो जमकर वायरल हो रहा  हैं।