Sohail Khan का भी हुआ Divorce, 24 साल की शादी एक झटके में टूटी, जाने क्या है वजह

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 13, 2022
Sohail Khan, Divorce, Salman Khan, Arbaaz Khan, Malaika, Seema, Sohail Khan, Khan Family,

मुंबई: खान परिवार में जहां सलमान भाई की शादी नहीं हो रहीं हैं, तो वही सलमान खान के भाई शादी करके तलाक ले रहे हैं। यह तो आप जानते हैं की अरबाज खान और मलाइका का भी तलाक हो चुका है और अब हाल ही में सोहेल खान ने भी अपनी पत्नी सीमा के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि सोहेल और सीमा का रिश्ता कुछ महीनों या कुछ साल का नहीं था यह रिश्ता करीब 24 साल का है। आखिर दोनों के अलग होने की क्या वजह है ये तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन  सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और  सीमा खान तलाक ले रहे हैं। दोनों को मुंबई के फैमिली कोर्ट में साथ देखा गया।

Sohail Khan, Divorce, Salman Khan, Arbaaz Khan, Malaika, Seema, Sohail Khan, Khan Family,

 

बताया जा रहा है कि फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी है। मुंबई फैमिली कोर्ट के बाहर दोनों अलग-अलग नजर आए,  दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। लेकिन सोहेल और सीमा के फैंस उनके अलग होने की खबर से शाकिंग है, तो वही यह बताया जा रहा है कि अब दोनों की सिर्फ दोस्ती बरकरार रहेगी। दोनों के बीच कोई आपसी विवाद नहीं है, लेकिन सीमा और सोहेल ने अब अपनी शादी को आपसी सहमति के खत्म करने का फैसला लिया है। सिमा और सोहेल की शादी 1998 में हुई थी, दोनों के दो बेटे हैं- योहान और निर्वाण।

Must Read- अपने नए लुक को लेकर ट्रोल हुई Katrina Kaif, यूज़र्स ने कहा – लग रही बुड्ढी

Sohail Khan, Divorce, Salman Khan, Arbaaz Khan, Malaika, Seema, Sohail Khan, Khan Family,

Must Read- Akshay Kumar ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए चार्ज की इतने करोड़ फीस, सुन कर खुला रह गया फैंस का मुंह

आखिर सोचने वाली बात है कि दोनों ने अचानक से अलग होने का फैसला क्यों लिया हालांकि इस बात को दोनों ने अपने बीच ही रखा है। सीमा और सोहेल की तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, वैसे हो ये कोई नई बात नहीं है कि खान परिवार में तलाक पहली बार हुआ है। लेकिन 24 साल के रिश्ते को खत्म करने की आखिर क्या वजह रही होगी ये बात सब जानना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक यह भी बात सामने आई है कि दोनों कुछ सालों से अलग थे साथ नहीं रहते रह रहे थे ।