Lockupp: Anjali Arora ने Karanvir को लेकर किया बड़ा खुलासा, हैरान हुए Munawar

diksha
Published on:

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lockupp) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. शो जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब जा रहा है वैसे-वैसे नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ समय से शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) नजर नहीं आ रही हैं. कंगना के इस शो में अंजली ने कई बड़े खुलासे भी किए थे जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गई थी. अंजलि ने यहां करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) को लेकर कई बातें मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) से शेयर की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अंजलि ने करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अंजलि (Anjali) को प्रपोज किया था. अंजलि ने कहा करणवीर उनके पास पत्नी का फोटो लेकर आए और कहा था कि एक तुम हो और एक मैं. अंजलि ने कहा कि पहले यह बातें मुझे समझ में नहीं आई. लेकिन, बाद में मुझे पता लगा कि करणवीर मुझसे रिश्ता बनाने को कह रहा है.

Must Read- Alia Bhatt की इस फोटो में दिखा बेबी बंप, जल्द बन सकती है मां

अंजलि (Anjali) की इस बात को सुनकर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) शॉक नजर आए. आगे अंजलि ने यह भी कहा कि करणवीर (Karanvir) ने उनसे कहा कि मैं बुढ़ा हूं और तुम जवान हो. जो दिखता है वही बिकता है. तुम मुझे पसंद करने लगोगी तो लोग भी यह पसंद करेंगे. मुनव्वर और अंजली की ये बातचीत तेजी से वायरल होती नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर – इस खबर को लेकर अभी तक कोई सच्चाई सामने नहीं आई है। ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर कई जगह वायरल हो रही है। हम इस न्यूज़ की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।