आखों से फेमस होने वाली Priya Prakash Warrior हो गई है बेहद बोल्ड, हॉट तस्वीरें वायरल

shrutimehta
Published on:

अपनी आंख मारने वाली स्टाइल से दुनिया पर राज़ करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Warrior)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सिर्फ आंख मारने से ही प्रिया एक दिन में स्टार बन गई थी। जब प्रिया का वीडियो वायरल हुआ था तब उनके एक्सप्रेशन (Expression) देख कर लोग उनके दीवाने हो गए थे।

अपनी आखों से सबको प्रभावित करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर बहुत कम उम्र में फेमस हो गई है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स हज़ारों में है। प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। लोगों को उनके एक्सप्रेशन और उनकी अदाएं काफी पसंद आती है। उनका आंख मारने वाला वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनको विंक गर्ल बोलने लगे थे। प्रिया का ये वीडियो वैलेंटाइन वीक पर वायरल हुआ था और इस मौके पर उसका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया और उसने सबके दिलों में जगह बना ली थी। प्रिया का यह वीडियो आते से ही वायरल हो गया था। कुंवारें लड़को के साथ ही विवाहित पुरुष भी इस वीडियो को देख कर प्रिया के दीवाने हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Prakash Varrier💫 (@priya.p.varrier)

Also Read – साउथ के इस बड़े एक्टर ने किया महिला के साथ शोषण, इंडस्ट्री में मचा तूफ़ान
 

प्रिया प्रकाश वारियर अपने सोशल मीडिया पर कुछ ज़्यादा ही एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती है और लोगों का प्यार पाती रहती है। प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई सारी खूबसूरत तस्वीरें डली हुई है। अभी हाल ही में प्रिया ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट पोस्ट करा है जिसमे वे क़ाफी खूबसूरत लग रही है। उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमैंट्स कर रहे है और लोगों को उनकी तस्वीरें काफी पसंद भी आ रही है।

Also Read – मिनी स्कर्ट पहन Palak Tiwari ने लगाए ठुमके, देखें हॉट वीडियो