Amir Khan की बेटी ने स्विमवियर में डाली फोटो, इंटरनेट का बढ़ाया पारा

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने भले ही अभी तक एक्टिंग में कदम नहीं रखा हो लेकिन वो फिर भी सुर्ख़ियों में रहती है। आइरा खान हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ के अपडेट्स देती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी फोटोज शेयर करी है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहें है। दरअसल, इस पोस्ट में वे पूल में अपने फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय कर रही है।

आइरा खान ने डाली तस्वीर

आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वे गर्मी के दिनों में स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही है। आइरा खान ने स्विमिंग पूल में स्विमवियर पहना हुआ है। आइरा खान ने अपनी तस्वीरों के निचे कैप्शन में लिखा है – ”हम स्विमवियर मॉडल बन सकते हैं। बिना किसी वजह के पूल में, खासतौर पर इस गर्मी के दिनों में।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

Also Read – Alia की आंटी ने शेयर की Ranbir संग एक्ट्रेस की रोमांटिक अनसीन तस्वीर, इस हालत में नजर आए एक्टर

आमिर खान की पहली पत्नी की बेटी है आइरा

आमिर खान की पहली पत्नी का नाम है रीना दत्ता। आमिर खान और पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद खान। आमिर खान और रीना दत्ता का 2002 में तलाक हो गया था। इसके बाद आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की थी।हालांकि, आमिर खान और किरण राव का भी पिछले साल तलाक हो गया है। आमिर खान और किरण राव का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है।

आइरा खान बनना चाहती है डायरेक्टर

आइरा खान भी अपने पिता आमिर खान की तरह फ़िल्मी दुनिया में आना चाहती है लेकिन उनको एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन में इंटरेस्ट हैं। आइरा खान ने 2019 में एक प्ले डायरेक्ट किया था, जिसमें हेजल कीच ने लीड रोल प्ले किया था। आइरा खान के पर्सनल लाइफ की बात करे तो वे नुपुर शिखारे को डेट कर रही हैं। वह अधिकतर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ फोटोज शेयर करती रहती है।

Also Read – इस वजह से Ranveer Singh और Deepika Padukone नहीं बन सकते माँ-बाप, सामने आई रिपोर्ट्स