इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शनिवार का मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहा है. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने बॉलिंग करने का फैसला लिया है और इस वक्त लखनऊ की टीम पहली बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस को 200 रन का टारगेट दिया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस का हार का सामना करना पड़ा. सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब आईपीएल में मुंबई इंडियंस को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
मैच की शुरुआत में 52 रनों पर पहला विकेट क्विंटन डि कॉक का गया, वह 24 रन बनाकर आउट हुए.
दूसरा विकेट मनीष पांडे का गया वो 38 रन (124/2) बनाकर आउट हुए.
तीसरा विकेट मार्कस स्टोइनिस का गिरा वो 10 रन (155/3) बनाकर आउट हो गए.
चौथा विकेट दीपक हुड्डा का गया, वो 15 रन (198/4) पर आउट हुए.
मुंबई इंडियंस को आखिरी के 5 ओवरों में 75 रनों की जरूरत थी. कायरन पोलार्ड ने मोर्चा संभालते हुए लगातार बाउंड्री लगाई. आखिर में जयदेव उनादकट पोलार्ड का साथ निभाते नजर आए. जयदेव ने 19वें ओवर में 1 छक्का और 2 चौके लगाए जिसके बाद मैच का रुख पलट गया था. इस ओवर में मुंबई इंडियंस ने 17 रन बटोरे, इस दौरान जेसन होल्डर बॉलिंग कर रहे थे. जीत के लिए मुंबई इंडियंस को 26 रनों की जरूरत थी लेकिन आखरी ओवर की पहली बॉल पर विकेट गिर गया और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा.
Must Read- Breaking : IPL के इतिहास में पहली बार मुंबई इंडियंस को लगातार 6 मेचो में मिली हार
मुंबई इंडियंस की पारी-
पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा, वो 6 रन (16/1) पर आउट हुए.
दूसरा विकेट डेवाल्ड ब्रेविस का गया , वो 31 रन (57/2) पर आउट हुए.
तीसरा विकेट ईशान किशन का गिरा, वो 13 रन (57/3) पर क्लीन बोल्ड हो गए.
चौथा विकेट तिलक वर्मा का गिरा, वो 26 रन (121/4) बनाकर आउट हुए.
पांचवां विकेट सूर्यकुमार यादव का 37 रन (127/5) पर गया.
छठा विकेट फैबिएन एलन 8 रन (153/6) पर गिर गया था.
सातवां विकेट- जयदेव उनादकट का रहा, वो 14 रन (175/7) बनाकर आउट हो गए.
प्लेइंग इलेवन, लखनऊ सुपर जायंट्स- आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस
प्लेइंग इलेवन, मुंबई इंडियंस- फैबिएन एलेन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड