बेशर्मों की तरह गोलियां मार कर इस इंसान ने की गाय की हत्या, सोशल मीडिया पर उठी इंसाफ की मांग

Ayushi
Published on:

इन दिनों गो (Cow murder) हत्या के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। लगातार गायों को मारने की वीडियो, फोटो और खबर आए दिन लोगों को देखनी पड़ रही है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी का दिल दहला दिया है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह एक आदमी गाय को गोली मार रहा है। जी हां, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस वीडियो को देख कर सभी हिन्दू लोग इंसाफ की अपील कर रहे हैं।

Must read : भोपाली का मतलब ‘होमोसेक्सुअल’ बता कर बुरा फंसे विवेक अग्निहोत्री, दिग्विजय सिंह ने निकाली भड़ास

जी हां, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस वीडियो को देख कर सभी हिन्दू लोग इंसाफ की अपील कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गो हत्या के मामले सामने आने के बाद में एक्शन लिया जाता है लेकिन जब हो रहा होता है तब कोई भी आगे नहीं आता है। इस वीडियो को बनाने वाला इंसान बेशर्मों जैसे देख रहा है लेकिन उस इंसान को नहीं रोक रहा। कैसे लोग है जो ऐसा होने देते है या होते हुए देखते रहते हैं।

वीडियो में साफ़ नजर आया –

https://www.instagram.com/reel/CSACkAbpAHt/?utm_medium=copy_link

आप वीडियो में देख सकते है किस तरह वो आदमी एक बंधी हुई गाय को गोली से मार रहा है। लगातार 3 से 4 गोलियां मार कर उस आदमी ने गाय की हत्या कर दी। उसके पास खड़ा हुआ इंसान भी मजे से गाय को देख रहा है लेकिन बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। आप सब सपोर्ट करो मेरा इनको सजा दिलवाकर रहेंगे और गो हत्या बन्द करवा कर रहेंगे।

गाय का अपमान करना घोर पाप –

शास्त्रों के मुताबिक, गाय का अपमान करना घोर पाप माना जाता है। यदि कोई व्यक्ति गाय के जल पीने में विघ्न उत्पन्न करता है तो वह महापाप का भोगी बनता है। इसलिए गौ हत्या के पापी को अधिक प्रयास करने आवश्यक हैं। भारत के संविधान के अनुच्छेद 48 में राज्यों को गायों और बछड़ों की हत्या को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया गया है।

आयुषी जैन