“The Kashmir Files” बनाने वाले अग्निहोत्री ने भोपाल की पहचान homosexual बता दी

Ayushi
Published on:

कश्‍मीरी पंडितों के जबरन पलायन को दर्शाती फिल्‍म “The Kashmir Files” के निर्देशक विवेक अग्‍निहोत्री आज भोपाल शहर में मौजूद हैं। वह यहां पर आज शाम माखनलाल चतुर्वेदी विवि के बिशनखेड़ी परिसर में चित्र भारती फिल्‍म समारोह के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने भोपाल के बारे में बात करते हुए एमपी की राजधानी भोपाल की पहचान को बेहद ग़लत तरीक़े से रेखांकित किया है।

https://twitter.com/narendrasaluja/status/1507229934594367494?s=24

हाल ही में कांग्रेस के प्रवक्ता ने एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि विवेक अग्निहोत्री जी आपने एमपी की राजधानी भोपाल की पहचान को बेहद ग़लत तरीक़े से रेखांकित किया है। यह पूरे प्रदेश व भोपाल की जनता का अपमान है। भोपाल व भोपालियत को बदनाम करने का आपने काम किया है। इसके लिये आप तत्काल माँफी माँगे। क्या शिवराज जी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे..?

Must Read : स्वच्छता के लिए CM शिवराज ने की Indore की पूर्व महापौर की तारीफ, ट्वीट कर कहा…

https://twitter.com/narendrasaluja/status/1507232047030431746?s=24

वहीं अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है। शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे। हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते।