Indore News : पंडित मिश्रा की शिव महापुराण के बाद इंदौर में धतूरे का भाव 150 के पार…

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इन दिनों चर्चाओं का विषय बने सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण को लेकर लोगों में आस्था बढ़ती हुई देखी जा रही है। इसी बीच आज इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अन्य राज्यों में देखा गया कि नंदी शिवालयों में दूध और पानी पी रहे है। अब इसे आस्था कहे या अन्धविश्वास परन्तु इस तरह के कई किस्से इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बातएं जा रहे उपायों के बीच देखा जा रहा है।

अब आपको यह भी जानकार हैरानी होगी कि जिस धतूरे को भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है उसकी कीमत आमतौर पर आपने 10-20 रूपये देखी होगी लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा की सिहोर में शिवमहापुराण कथा के चलते इन दिनों शहर और आसपास के इलाकों में धतूरे के भाव में जबरजस्त उछाल नजर आई है।

जी हाँ, आपको बता दे कि इन दिनों धतूरा 20 से 151 रुपए में बिक रहा है, जो अब तक की सबसे ऊँची दर है। इतना ही नहीं धतूरे के साथ-साथ शहर में फूल, माला, बेलपत्र के भाव भी बढ़ गए है। हालांकि इसके पहले भी पंडित मिश्रा के गुलाब के फूलों को ले कर बताएं गए उपाय के बाद बाज़ार में गुलाब के फूलो के दाम भी आसमान छूने लगे थेl

गौरतलब हो कि सीहोर में पंडित मिश्रा ने कथावाचन के दौरान कहा कि शिव को धतूरा फल चढ़ाने के बाद आज उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने घर पर रखने से भरपूर बरकत आएगी और आप धन प्राप्ति से खुश रहेंगे। जिसके बाद से पूरे शहर में धतूरे फल को ढूंढा जा रहा है, जिसकी कीमत 151 रुपए हैं इसके साथ ही शहर सहित प्रदेशभर में सोमवार को शिव मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।