7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए होली (Holi) से पहले मोदी सरकार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है.
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की घोषणा के बाद और केंद्रीय बजट 2022 की प्रस्तुति के बाद महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की चर्चा और तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार महंगाई भत्ते को और 3 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है, जिससे कर्मचारियों के वेतन में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए सरकार हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी के संबंध में भी घोषणा करेगी।
यह भी पढ़े – Aadhar Card: अब आधार कार्ड से आप कमा सकते हैं इतने रुपए, घर बैठे करना होगा ये काम
कोरोना संकट के बाद सभी की निगाहें सरकार की घोषणा पर टिकी हुई हैं। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन से गुणा करके की जाती है। महंगाई भत्ते की गणना के मुताबिक, सरकार हर 6 महीने या उसके बाद डीए बदलती रहती है, जिसके परिणामस्वरूप कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होती है.
सैलरी पर कैलकुलेशन –
कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपए/माह
अब तक महंगाई भत्ता (31%) – 5580 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹6120- 5580 = 540 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹540X12= 6,480 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹6120X12= 73,440 रुपए
यह भी पढ़े – तलाकशुदा फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर से कर रहें दूसरी शादी, देखें तस्वीरें
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 19346 रुपए/माह
अबतक महंगाई भत्ता (31%) – 17639 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹19346-17639= 1,707 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹1,707 X12= 20,484 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹19346X12= 232,152 रुपए