7th Pay Commission: DA Hike को लेकर सामने आई बड़ी खबर! जानें कब होगा ऐलान

diksha
Published on:

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को लंबे समय से अपने DA में बढ़ोतरी का इंतजार था. हाल ही में आई खबर के मुताबिक इंतजार अब खत्म हो गया है. कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 40000 हजार तक की बढ़ोतरी की जाने वाली है. AICPI के जो आंकड़े सामने आए हैं उससे यह तय हो गया है कि डीए में कितनी बढ़ोतरी (DA Hike) की जाएगी. बता दें कि 6% बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है.

फरवरी के बाद से AICPI का इंडेक्स बढ़ता देखा गया है. माई के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि जुलाई में DA में 6% तक की बढ़ोतरी की जाएगी. अप्रैल के बाद मई में आए AICPI इंडेक्स में एक बड़ा उछाल देखा गया है. 1.3 पॉइंट की तेजी के साथ यह 129 पर पहुंच गया है. हिसाब से अगर जून में आंकड़ा नहीं भी बड़ा होगा तो भी 6% DA Hike तय है.

Must Read- UGC NET Exam 2022 के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट हुई जारी, 5 जुलाई को आएंगे एडमिट कार्ड

अगर सरकार की ओर से 6% डीए बढ़ाया जाता है तो कर्मचारियों के डीए का प्रतिशत बढ़कर 40 हो जाएगा. अब तक 34% डीए दिया जा रहा है. अगर डीए 40% हो जाता है तो अधिकतम और न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी देखी जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से सैलरी में बढ़ोतरी होगी.

अधिकतम बेसिक सैलेरी की बात की जाए तो वो 56,900 रूपए है. उस पर मिलने वाला महंगाई भत्ता 34% के हिसाब से 19346 रूपए बनता है. अगर यह महंगाई भत्ता 40% के हिसाब से मिलेगा तो ये 22,760 रूपए होगा. इस हिसाब से मिलने वाला महंगाई भत्ता 3414 रूपए ज्यादा होगा. जिसके चलते सालाना सैलरी में 40,968 रुपए का इजाफा देखा जाएगा.

न्यूनतम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन की बात करें तो वो 18000 रूपए है. 34% महंगाई भत्ते के हिसाब से 6120 रूपए दिए जाते हैं. 40% के हिसाब से मिलने पर यह 7200 रूपए हो जाएंगे. इस प्रकार से महंगाई भत्ते में 1080 रुपए प्रति महीने की बढ़त देखी जाएगी जो सालाना कैलकुलेशन के हिसाब से 12960 रूपए होगी.

अब तक है जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक सरकार डीए बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान कर सकती है. अगर यह हो जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में अगस्त में इजाफा होगा.