इंदौर: जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 219.7 मिलीमीटर (साढ़े आठ इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 139 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 5 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस तरह जिले में इस वर्ष अब तक गत वर्ष की तुलना में सवा तीन इंच से अधिक औसत वर्षा हो चुकी है।
Must Read- इंदौर विकास प्राधिकरण बनेगा शहर का पहला प्लास्टिक मुक्त कार्यालय, बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 249.8 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 180 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 250.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 279 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 139.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 86.2 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 98 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 131.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 206.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 173 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।