इंदौर। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सभी जोन, वितरण केंद्रों पर शिविर लगाए जा रहे है। अब तक 250 स्थानों पर शिविरों के आयोजन हुए, 1200 शिकायतों का निराकरण किया गया।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार सभी 15 जिलों में शिविरों के आयोजन हो रहे है। हर जिले में 3 से 5 एवं कंपनी क्षेत्र में रोज 60 से ज्यादा स्थानों पर शिविरों का आयोजन चल रहा है। इसमें बिल संबंधी, नाम परिवर्तन, ट्रांसफार्मर संबंधी, नया कनेक्शन, लोड में बदलाव, पता ठीक कराने आदि के आवेदन लिए जा रहे है, यथासंभव शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। टैगोर ने बताया कि रोज शिविरों का रीजन स्तर पर मानिटरिंग की जा रही है। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को मैकेनिक नगर, तिलक नगर, जीपीएच, सांवेर रोड, राज मोहल्ला में शिविर लगे, इनमें 60 से ज्यादा शिकायतों का समाधान हुआ। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि शनिवार को मांगलिया, बेटमा, सांवेर, भंवरासला दूधिया में शिविर लगे। अब तक इंदौर ग्रामीण में 250 समस्याओं का समाधान शिविरों के दौरान किया गया।
एमडी तोमर पहुंचे शिविर में
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के एमडी अमित तोमर ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में कुक्षी पहुंचे। वहां उन्होंने तालाब रोड स्थित कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में 8 उपभोक्ताओं से बात भी की। इस दौरान विनोद रणछोड़ के 1 किलोवाट के बिल में गलती से जुड़ी पुरानी बकाया राशि 3600 रूपए तत्काल कम की गई।