त्रिशला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। अपने इंस्टाग्राम पर त्रिशला ने पिता संजय दत्त और मां ऋचा शर्मा की एक पुरानी थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो में उनकी मां संजय दत्त के कंधे पर सर टिका कर मुस्कुराती दिख रही हैं। यह फोटो 80 के दसक की लग रही है। त्रिशला पेशे से एक साइकोथेरेपिस्ट हैं और वह यूएस में रहती हैं। इन दिनों त्रिशला सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव हैं और लोगों के साथ काफी इंटरैक्ट कर रहीं हैं।
जानकारी के लिए बता दें 1987 में संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से न्यू यॉर्क में शादी की थी, उसके एक साल के बाद संजय दत्त और ऋचा शर्मा की ज़िन्दगी में बेटी त्रिशला आई। मगर ब्रेन टूमौर की वजह से साल 1996 में ऋचा का निधन हो गया। ऋचा के निधन के बाद त्रिशला को बचपन से ही उनके नाना नानी के पास यूएस में ही रखा गया था और आज तक वह उनके साथ ही रहती हैं। आज त्रिशला पेशे से एक साइकोथेरेपिस्ट हैं।
त्रिशला दत्त ने इंटरनेट पर शेयर की अपने माता पिता की एक पुरानी फोटो
जैसा की हम सब जानते हैं कि इन दिनों त्रिशला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच एक दिन सोशल मीडिया पर उनके किसी फैन ने इन्हें एक तस्वीर शेयर करने को कहा जो उनके दिल के सबसे ज़्यादा करीब हो, फिर त्रिशला ने अपने माता पिता की यह फोटो शेयर की, मगर इस फोटो में वो खुद नज़र नहीं आ रहीं हैं। इस तस्वीर में पिता संजय दत्त एक डेनिम जैकेट और उसके अंदर वाइट हाई नेक पहने दिखाई दे रहे हैं और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा उनके कंधे पर अपना सर टिका कर मुस्कुराती दिखाई दे रहीं हैं। इस फोटो में त्रिशला ने एक इमोशनल कैप्शन भी डाला है, ‘मेरी मॉम (RIP) और डैड।’
Also Read : आखिर क्यों ऐश्वर्या राय बच्चन ने की थी आत्महत्या की कोशिश, सामने आई सच्चाई जान कर उड़ जाएंगे आपके होश
फैंस त्रिशला का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह गए हैरान
साल 1998 में संजय दत्त ने दूसरी शादी मॉडल रीया पिल्लई से कर ली और फिर 2008 में दोनों का तलाक हो गया। संजय दत्त ने साल 2010 में फिर तीसरी शादी मान्यता दत्त से की। इस शादी से मान्यता और संजय को दो जुड़वा बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की। त्रिशला के ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो पहले वह अपनी हेल्थ समस्याओं को लेकर काफी परेशान रहती थीं क्योंकी उनका वज़न काफी ज्यादा हुआ करता था। मगर अब उन्होंने काफी ज़्यादा वज़न काम कर लिया है, जिसे देख कर उनके फैंस काफी ज़्यादा हैरान हैं। उनके फैंस का कहना की अब वह फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों को टक्कर दे सकती हैं। ठीक उसी तरह उनके पिता ने अपने डूबते एक्टिंग करियर को संभाल लिया। अब त्रिशला के फैंस उनको भी फ़िल्मी पर्दे पर देखना चाहते हैं।