नई दिल्ली : साउथैंप्टन में बारिश के कारण होने वाले मैच के रद्द होने की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। इतना ही नहीं साउथैंप्टन में लगातार बारिश से टॉस तक नहीं हो पाया और अंत में मैच अधिकारियों को पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक अब शनिवार को 98 ओवर का खेल होगा और अब ये मैच रिजर्व डे तक जाएगा. रिजर्व डे में पांच दिनों के गंवाए हुए ओवर फेंके जाएंगे। अच्छी बात ये है कि साउथैंप्टन में दूसरे दिन बारिश के आसार कम हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे दिन धूप खिली रह सकती है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिल सकती है।
ICC ने लागू किया रिजर्व डे का नियम
बता दें बारिश के कारण रद्द होने वाले मैच में अब WTC Final में रिजर्व डे का भी इस्तेमाल होगा. मतलब ये मुकाबला 23 जून तक चलेगा। रिजर्व डे में अधिकतम 83 ओवर या 330 मिनट का खेल हो सकता है। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगर ड्रॉ या टाई हुआ तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।