समुद्र से निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा! 5 अरबपतियों की हुई थी मौत, मारे गए यात्रियों के अवशेष मिलने की उम्मीद

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। अभी कुछ ही दिनों पहले 110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए लापता पांच पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई थी। ये पनडुब्बी 18 जून की शाम से लापता थी। टाइटन जब अपनी यात्रा पर रवाना हुआ था तो चालक दल के पास केवल चार दिन के लिए ही ऑक्सीजन थी। पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोग ऐतिहासिक टाइटैनिक का डूबा हुआ मलबा देखने के लिए गए थे। अब खबर आ रही है कि, टाइटन पनडुब्बी का मलबा 6 दिनों के बाद मिल गया है। माना जा रहा है कि यह मलबा, बीते दिनों अटलांटिक महासागर में लापता हुई टाइटन पनडुब्बी का हो सकता है। इसे कई टुकड़ों में कनाडा के सेंट जॉन पोर्ट पर लाया गया। इसमें मानव अवशेष भी शामिल हैं। इसकी गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि विस्फोट की वजह क्या थी। बुधवार को यूएस कोस्ट गार्ड ने यह जानकारी दी।

18 जून को यह सबमरीन अटलांटिक महासागर में 12000 फीट नीचे गई थी। पनडुब्‍बी पर ब्रिटिश एडवेंचरर हामिश हार्डिंग, पिता-पुत्र शहजादा और सुलेमान दाऊद, ओशनगेट एक्सपीडिशन के सीईओ स्टॉकटन रश और फ्रेंच नागरिक पॉल-हेनरी नार्जियोलेट सवार थे। पनडुब्बी के लापता होने के बाद रडार और दुनिया के शीर्ष नेवी ऑफिसरों की मदद से इसकी तलाश शुरू हुई थी।

Also Read – मोहब्बत का पैगाम देने के लिए राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर रवाना, राहत कैंपों में सुनेंगे पीड़ितों का दर्द

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आज से करीब 111 साल पहले 15 अप्रैल 1912 को उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक नाम का एक जहाज डूब गया था। इसमें करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी कंपनी ओशनगेट की टाइटन पनडुब्बी 18 जून को टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए पांच लोगों को लेकर यात्रा पर निकली थी।