सारंगपुर: स्थानीय राठौर समाज राधा कृष्ण मंदिर में शनिवार को जलझूलनी एकादशी यानी डोल ग्यारस मनाई गई। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का पूजा की दृष्टि से विशेष महत्व है जलझूलनी एकादशी व्रत में भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की गई। जलझूलनी एकादशी का व्रत सभी मनोकामना को पूर्ण करने वाला माना गया है।
— Advertisement —