MahaShivratri 2023: देश भर में आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है देर रात से ही शिवालय में भक्तों का तांता लगा हुआ है, आज के दिन ज्यादातर लोग भगवान शिव की आराधना करते हुए नजर आते हैं, मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने के लिए भारी भीड़ देखने को मिलती है इतना ही नहीं बेलपत्र भोलेनाथ को चढ़ाए जाते हैं महिला है उपवास करती है। ऐसे में आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
बता दें कि कल से ही उज्जैन नगरी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है, जिसको देखते हुए प्रशासन भी काफी ज्यादा चौकन्ना है और तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि हर श्रद्धालु को 1 घंटे के अंदर दर्शन करवाए जा सके। बता दें कि आज महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जिसको लेकर भी तमाम तैयारियां कर ली गई है महाकाल की नगरी में शिव ज्योति अर्पण महोत्सव मनाया जाएगा।
शिप्रा नदी के घाट पर तकरीबन 21 लाख दीप जलाकर कीर्तिमान रचा जाएगा। बता दें कि प्रशासनिक अमले के साथ ही शहरवासी भी इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं। जानकारी के लिए बता देगी 55,000 लीटर तेल से आज 21 लाख दीप शिप्रा के तट पर जलाया जाना है, पहले भी शिप्रा के घाट पर 11 लाख से ज्यादा दीपक जलाए जा चुके हैं। इसको लेकर भी बाबा महाकाल की नगरी चर्चाओं में रहती है, लेकिन अबे को नया कीर्तिमान आज रचा जाएगा।
इतने बड़े आयोजन को करने के लिए 20,000 वॉलिंटियर को लगाया गया है सभी के लिए पास भी जारी किए गए हैं, तमाम मेडिकल व्यवस्थाओं के बीच इस शिव ज्योति अर्पण महोत्सव को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पहले भी उज्जैन में इस तरह के आयोजन हो चुके हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है, जिसके बाद उज्जैन नगरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा। इसी के साथ भगवान राम की नगरी अयोध्या के रिकॉर्ड को बाबा महाकाल की नगरी पीछे छोड़ देगी, अयोध्या में 15 लाख 76 हजार दीपक जलाए गए थे।
Related Posts –
Live Darshan : कीजिये हमारे साथ देश दुनिया के मंदिरो के शुभ दर्शन