आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर में किए जा रहे सुंदरीकरण कार्य के साथ ही स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे लगाए गए पेवर ब्लॉक टूटे एवं फूटे होने के साथ ही एवं उखड़ने पर रुपए कार्य एवं पेवर ब्लॉक बदलने का कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें भूतेश्वर महादेव के पास, शांति नगर, महेश्वरी नगर, स्मृति नगर, दुर्गा नगर, श्रीराम नगर, कंडेल पुरा मैन रोड, महावीर बाग, नया पेठा, उर्दू स्कूल, मच्छी बाजार, मुंबई बाजार, धार रोड, वर्मा हॉस्पिटल के पास, राजकुमार ब्रिज के पास, अहिल्या पलटन स्कूल के पास, मेघदूत चाट चौपाटी फुटपाथ, वीणा नगर, गायत्री नगर, श्याम नगर एनेक्स, लोहिया कॉलोनी में mr10 रोड सुभाष नगर समीक्षा पार्क समर पार्क, रविदास नगर, लसूडिया मोरी, हजारीबाग चौराहे से अग्रवाल शोरूम तक, कर्बला मैदान रोड से हजारीबाग चौराहे तक, बलाई मोहल्ला, खजराना चौराहे से पीपल चौक तक, खजराना मंदिर से कालका माता मंदिर, गोयल नगर बिहार
एवेन्यू, गोयल विहार नगर, गणेशपुरी कॉलोनी, तिलक नगर, गोयल रेजीडेंसी, ए बी रोड, हातिम नगर हॉस्पिटल के सामने, साधु वासवानी गार्डन खातीवाला टैंक, तक्षशिला गार्डन से मेन रोड तक समस्त डीपी के नीचे, भवानीपुराक्षउद्यान, प्रजापत नगर सेक्टर, कृष्णा अकादमी, अहिरखेड़ी काकंड, पार्श्वनाथ नगर कुए के पास, मॉडल टाउन के पास, सहयोग नगर, कृष्ण पुरी, जगन्नाथ पुरी, गुलाब बाग, गणेश नगर, विकास नगर, सांवरिया नगर लोकमान्य नगर, लोकनायक नगर, साकेत नगर, अशोक नगर, सोमानी नगर, पंचशील नगर,
अंबिकापुरी, शक्ति नगर, गांधी नगर, पटेल नगर चौराहा से उमंग पार्क, विद्या पैलेस, नगीन नगर, जय श्री नगर, कॉलोनी नगर, नंदन नगर, गंगानगर, रामानंद नगर, राज नगर, वर्धमान नगर, चंदन नगर, जय भवानी नगर, पारले जी फैक्ट्री के पास वाला गार्डन, तीन इमली से पालदा नेमावर रोड, उद्योग से बाईपास, नेमावर रोड नौलखा से तीन इमली, नौलखा से इंदिरा प्रतिमा, सपना संगीता मैन रोड, नवलखा से अग्रसेन चौराहा, मजदूर चौक से इंदिरा प्रतिमा, मानवता नगर, सर्व संपन्न गोकुल नगर गार्डन, कनाडिया रोड अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने, मिलन चौहान नगर, ग्रेटर बृजेश्वरी एवं शहर के अन्य स्थानों पर सड़क किनारे लगे एवं फुटपाथ पर लगे टूटे-फूटे पेवर ब्लॉक एवं उखड़े पेवर ब्लॉक को व्यवस्थित करने के अभियान चलाया जा रहा है।