योग, ब्यूटी पार्लर, बेसिक कुकिंग स्किल्स तथा डिजाइनर स्टिचिंग प्रशिक्षण से महिलाओं को मिलेगी नई उड़ान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : सतत शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में महिलाओं को योग, ब्यूटी पार्लर, बेसिक कुकिंग स्किल्स तथा डिजाइनर लेडीज वियर स्टिचिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 मार्च से प्रारंभ होगा।

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह का होगा। बेसिक कुकिंग स्किल्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो माह का रहेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। योग प्रशिक्षण के लिये मोबाइल नम्बर 9826034583 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी तरह ब्यूटी पार्लर के लिये 9893150660, बेसिक कुकिंग स्किल्स के लिये 8889556515 तथा डिजाइनर लेडीज वियर स्टिचिंग प्रशिक्षण के संबंध में 9977141471 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिये आयु सीमा की बाध्यता नहीं है।