दिल्ली : युवाओं के सहयोग से Whatsapp ने टेकचार्ज अभियान की शुरुआत की

Share on:

नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने युवा के साथ साझेदारी में एक सप्ताह तक चलने वाले ऑनलाइनसेफ्टी अभियान की शुरुआत की घोषणा की। टेकचार्ज अभियान 8 फरवरी को ‘सेफ इंटरनेट डे‘ पर शुरू हुआ, जिसमें युवा के इंस्टाग्राम पेज पर इन्फोटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध होगा जिसका उद्देश्य लोगों में ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है तथा उन्हें सेफ्टी टूल्स एवं सुरक्षित संसाधनों का इस्तेमाल कर स्वयं को सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहन देना है। इस अभियान के तहत विभिन्न क्रिएटर्स लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देंगे तथा इंटरनेट के सही इस्तेमाल के बारे में समझाएंगे।

Read More : अब इस अनोखी किट से 4 मिनट में आएगी जांच की रिपोर्ट, चीन ने कही ये बात

अभिजीत बोस, हेड ऑफ इंडिया, व्हाट्सएप ने बताया, “व्हाट्सएप ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निजी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं में इंडस्ट्री लीडर है। सेफ्टी फीचर्स बनाने के लिए लगातार इनोवेशन के अलावा व्हाट्सएप विशेष डाटा साइंटिस्ट की टीम के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए 24x7x365 काम करता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में लगातार शिक्षित करने का हमारा निरंतर प्रयास रहा है। हमारा सुरक्षित इंटरनेट सप्ताह अभियान इसी कड़ी में एक और प्रयास है जिससे उपयोगकर्ता #टेकचार्ज अभियान का इस्तेमाल अपनी इंटरनेट सुरक्षा के लिए कर सकते हैं।”