Corona test kit: अब इस अनोखी किट से 4 मिनट में आएगी जांच की रिपोर्ट, चीन ने कही ये बात

Mohit
Published on:
corona researcher

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के कहर में लगातार उतार चढाव जारी है. वहीं, कोरोना के टेस्ट के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट पर ही भरोसा किया जाता है. लेकिन इसकी रिपोर्ट आने में काफी समय भी लग जाता है. लेकिन चीन ने इसका हल निकाल लिया है. चीन ने कोरोना के टेस्ट के लिए एक अनोखा सिस्टम बना लिया है.

इस टेस्टिंग सिस्टम की सबसे ख़ास बात यह है कि, इसमें टेस्ट की रिपोर्ट सिर्फ चार मिनट में ही सामने आ जाती है. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि, इस टेस्ट के द्वारा आने वाली रिपोर्ट बिलकुल सटीक होती होती है. शोधकर्ताओं की टीम ने कहा कि, “स्वैब से जेनेटिक मटेरियल का विश्लेषण करने के लिए माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल करने वाला उनका सेंसर, कोविड लैब में किए जाने वाले पीसीआर टेस्ट में लगने वाले समय को कम कर सकता है.”

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा था. लेकिन अब तीसरी लहर उतार पर है. दरअसल, 9 जनवरी के बाद सबसे कम और पहली बार सात सौ से कम नए पॉजिटिव 4 फरवरी को मिले है. साथ ही मौजूदा पाज़ीटिव भी आठ हजार से कम हो गए है. बताया जा रहा है कि 4 फरवरी को कोरोना के 700 से कम मरीज पाए गए है. बता दे, 4 फरवरी 2022 को 679 नए संक्रमित पाए गए.