पी.वी.सिंधु पदक का रंग बदल कर इतिहास बनायेगी?

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : विजेता पी.वी.सिंधु टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक चीनी ताईपेई की ताई त्जु यिंग से 40मिनट में 18-21,12-21से हार गई लेकिन पदक की संभावना अब भी सिंधु से कायम है, छठवें क्रम की सिंधु 1अगस्त को तीसरे स्थान के मुकाबले में चीन की ही बिंगझिआओ को हराकर पदक का रंग बदल सकती है, चांदी या सोना ना सही, कांसे का तमगा लाकर भारत के लिये दो पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन सकती है।

चक्का फेंक में भारत की कमलप्रीत कौर फाइनल दौर में आई, भारत हाँकी में पुरुष और महिला दोनों में क्वार्टर फाइनल में में पुरुष हाँकी टीम को ब्रिटेन से खेलना है, कुश्ती में पदकों की आस के साथ भारतीय पहलवान अपने दांवपेंच 1अगस्त से लगायेंगे। पिछले ओलंपिक रियो में रजत पदक विजेता पी.वी .सिंधु को कांस्य पदक के लिये पूरा जोर लगाना होगा, अब तक सिंधु और ही बिंगझिआओ के बीच15मुकाबले हुये है ही ने 9और सिंधु ने 6मैच जीते है, लगातार चार हार के बाद सिंधु ने 24वर्षीय ही को आखिरी मुकाबले में विश्व टूर फाइनल्स स्पर्धा के समूह लीग में 13दिसम्बर 2019को 21-19,21-19से हराया है,यह जीत सिंधु के पदक जीतने के मनोबल को बढायेगी, आज सेमीफाइनल मे प्रथम क्रम की चीन की चेन युफेई ने हमवतन ही बिंगझिआओ को 21-16,13-21,21-12से हराया, आठवें क्रम की ही को तीसरे गेम में जब वे 11-6से आगे थी, तब चोट आ गई, फिर वे नही खेल सकी। फाइनल में ताई का पलडा भारी रहेगा, 2019में ताईऔर युफेई के बीच पाँच मुकाबले हुये जिसमें तीन ताई ने जीते।

सात्विक और चिराग ने जिन्हे हराया,उन्हें पुरुष युगल का स्वर्ण पदक
भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी ताईपेई के ली यांग और वांग चि -लिन को पहले समूह लीग में हराया था, उन्होंने पुरुष युगल का स्वर्ण जीत लिया, विश्व नंबर तीन ली और वांग ने फाइनल में तीसरे क्रम के चीन के लि जुन हुई और लियु यु चेन को 21-18,21-12से हराकर स्पर्धा का तीसरा उलटफेर किया।

केविन सेमी फाइनल में
विश्व नंबर59ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में दस्तक देकर सनसनी फैलाई, आज क्वार्टर फाइनल में केविन ने विश्व नंबर 38दक्षिण कोरिया के हेओ क्वांग ही को 21-13,21-18से हराया, ओलंपिक स्वर्ण विजेता चीन के चेन लोंग, कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन और इंडोनेशिया के एंथोनी सिन्सुका जिंटिंग सेमीफाइनल में है, छठवें क्रम के चेन लोंग ने दूसरा क्रम प्राप्त ताईपेई के चोयु तैन चेन को 21-14,9-21,21-14से हराया, जिंटिंग ने भी तीसरे क्रम के डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन को 21-18,15-21,21-18से हराकर उलटफेर किया।

कुश्ती में तीन पदक मिलेंगे ?
रियो 2016ओलंपिक में भारत को दो पदक ही मिले थे, सिंधु ने बैडमिंटन में रजत से पहले कुश्ती में साक्षी मलिक ने कांस्यपदक जीती, कुश्ती मुकाबले 1 से 7अगस्त तक है,पूर्व ओलंपियन इंदौर के पप्पू यादव का मानना है कि भारत को कुश्ती में तीन पदक जरूर मिलेंगे, अर्जुन अवार्डी पहलवान और कुश्ती प्रशिक्षक इंदौर के ही कृपाशंकर पटेल को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से पदक की उम्मीद हैं, उनका मानना है कि रवि दहिया और अंशु मलिक भी छुपे रुस्तम निकल सकते हैं, विनेश और बजरंग की विश्व नंबर एक रैंकिंग है।

हाँकी में दोनों टीम क्वार्टर फाइनल में
भारत ने महिला हाँकी में दक्षिण अफ्रीका को 4-3से हरिकर समूह लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वंदना कटारिया ओलंपिक में तिकडी (हेटट्रिक)बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी, वंदना ने 3और नेहा गोयल ने 1गोल किया, ब्रिटेन ने आयरलैंड को2-0से हराया,भारतीय पूरुष हाँकी टीम 1अगस्त को ब्रिटेन से क्वार्टर फाइनल में खेलेगी।

कमलप्रीत चक्का फेंक के फाइनल में पदक जीतेगी?
चक्काफेंक(डिस्कस थ्रो)में 23वर्षीय कमलप्रीत कौर ने हीट में दूसरे स्थान पर रह कर 15एथलीटों के फाइनल में जगह बनाई और पदक की संभावना बनाई है, उन्होंने 64मीटर चक्का फेंका,अमेरिका कुवी.एलमन(66.42 मीटर)ही कमलप्रीत से आगे रही,फाइनल 2अगस्त को होगा, कमलप्रीत का यह पहला ओलंपिक है, चौथा ओलंपिक खेल रही सीमा पुनिया हिट में बाहर हो गई।

पूजारानी क्वार्टर फाइनल में हारी
मुक्केबाज पूजारानी 69किलो वजन में ओलंपिक कांस्य पदक प्राप्त चीन की 31वर्षीय लि क्विन के मुक्कों के आगे नही टिक सकी, अब एक और मुक्केबाज सतीशकुमार भी क्वार्टर फाइनल में है।