Bhopal: मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने सुझावों को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं ऐसे में उनकी पांच दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन भोपाल में चल रहा है, जिसका आज समापन हुआ। अंतिम दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवमहापुराण का ज्ञान लेने के लिए पहुंचे। ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए।
लेकिन इस दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक ऐसा बयान दिया गया जो कि अब काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लव जिहाद जैसे कई मामले सामने आए हैं। कड़े कानून बनाने के बावजूद भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे ऐसे में सीएम ने कहा है कि प्रदेश की बहन बेटी पर यदि कोई गलत दृष्टि डालेगा तो उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुखिया बहन बेटियों को लेकर काफी ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की पहली किस्त भी एक करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई है ऐसे में उन्होंने शिव महापुराण में पहुंचकर बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी बात कही है उन्होंने यह भी कहा है कि महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए 50% महिला आरक्षण कर दिया गया है।