भारतीय महिला हाँकी तो उम्मीद से बेहतर दे चुकी है, लेकिन पुरुष हाँकी से ऐसे खेल की उम्मीद नही थी जैसे वे 3अगस्त को सेमीफाइनल में विश्व विजेता बेल्जियम से खेले और 2-5 गोलों से हार गये, ये तो आस्ट्रेलिया मैच की ही पुनरावृति लगी, बेल्जियम का आक्रमण आज कितना हावी रहा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें 12 पेनल्टी कार्नर और 1 पेनल्टी स्ट्रोक मिला,भारत को 5 पेनल्टी कार्नर ही मिले, चौथे क्वार्टर में तो एक भी नही.
हरमनप्रीत सिंह ने 1-1की बराबरी की टोक्यो में अपना चौथा गोल कर, कप्तान मनप्रीतसिंह ने 2-1 की बढत बनाई, दूसरे क्वार्टर तक 2-2 के बराबरी के स्कोर के बाद तो 2016ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम की स्टिक का जादू चला,अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने 3गोल कर तिकडी बनाई,वे टोक्यो में 14गोल कर चुके है भारत रियो ओलंपिक 2016में भी बेल्जियम से क्वार्टर फाइनल में 1-3से हारा था, रियो ओलंपिक के बाद दोनों के बीच16मुकाबले हुये थे जिसमें दोनों 6-6बार जीतेऔर 2मैच बराबर रहे,बेल्जियम का फाइनल आस्ट्रेलिया से है
भारत अब कांस्यपदक के लिये 5अगस्त को सुबह 7बजे जर्मनी से खेलेगा, दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने जर्मनी को 3-1से हराया,
महिला हाँकी में भारत अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को छू चुका है, सेमीफाइनल 4अगस्त को अर्जेंटीना से है, मास्को ओलंपिक 1980में भारत चौथे स्थान पर रहा था, भारत के खाते में और रजत या स्वर्ण आयेंगे या नही, इसके लिये 4अगस्त के नतीजे तय करेंगे,अभी तक 3पदक भारत को मिलना तय हुये, तीनों महिला खिलाड़ी के नाम ही है,भारत पदक तालिका में 62वें स्थान पर चल रहा है.
लवलीना के मुक्के …
महिला हाँकी सेमीफाइनल के साथ ही महिला मुक्केबाजी के वेल्टर वेट में लवलीना बोरगोहेन तुर्की की बी.सुरमनेली से सेमीफाइनल में भिडेंगी, वे कांस्यपदक तो पक्का कर चुकी है.
कुश्ती में तीन भारतीय पहलवानों के मुकाबले
कुश्ती में पहलवान दीपक पुनिया 86किलो,रवि कुमार दहिया 57किलो और अंशु मलिक 57किलो महिला में दांवपेंच लगाएंगे, आज 62किलो महिला कुश्ती मे सोनु मलिक तो मंगोलिया की बी.खुरेल्खु से 2-2अंक बराबरी कर भी एक मूवभी नही करके हार गई मंगोलिया की पहलवान नेआखिरी में दावंपेच लगाया जो आखिरी में लगा, पहला ओलंपिक खेल रही 19वर्षीय सोनम एक भी मूव नही कर सकी जबकि वह 2-0अंको से आगे चल रही थी.
नीरज चौपडा भाला फेकेगे
दौडकूद मे सबसे अधिक आशा के केंद्र नीरज चौपडा भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में 4अगस्त को समूह ‘अ’ और एस.सिंह समूह ‘ब’में भाला फेंक कर अपनी दावेदारी करेंगे। आज गोलाफेंक मे तेजिंदर सिंह तूर और महिला भालाफेंक में ए.रानी ने निराश किया।