जब Rekha की मांग में भरा सिंदूर और मंगलसूत्र देख कर उड़ गए थे Jaya Bachchan के होश, अमिताभ भी थे साथ!

Simran Vaidya
Published on:

रेखा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके फिल्मी करियर से अधिक चर्चे उनकी पर्सनल लाइफ के होते हैं। रेखा के जीवन में यदि कोई साथ है तो केवल प्रेम, शादी, धोखा, नफरत, तन्हाई जैसे शब्द। जिन्होंने कभी रेखा का साथ नहीं छोड़ा। उम्र के तकरीबन हर पड़ाव पर उनका इन शब्दों से सामना होता रहा। वरना तो रेखा अकेले ही जीवन जीने पर मजबूर हैं।

Rekha

रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की करीबियां एक वक्त में खूब लाइमलाइट बटोरती थीं. इनका रिलेशनशिप इंडस्ट्री के कुछ सबसे पॉपुलर अफेयर्स में से एक था. यहां तक कि पहले से शादीशुदा जया बच्चन के कानों में भी यह बात देर सवेर आखिरकार पहुंच ही गई थी, इसी दौरान एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसने जया बच्चन के पैरों तले एक पल के लिए जमीन खिसका दी थी. दरअसल यह पूरा इंसिडेंट एक वेडिंग फंक्शन का बताया जाता है जहां पहले से ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शामिल थे कि तभी वहां रेखा की एंट्री हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो रेखा जिस लुक में थीं उन्हें वहां देखकर जया बच्चन को जैसे सांप सूंघ गया था.

Rekha

Also Read – Vastu Tips: गुरूवार के दिन पर्स या तिजोरी में रख लें बस ये एक चीज, खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, पैसों की होगी बारिश

शादीशुदा महिला के अवतार में शादी समारोह में पहुंच गईं थीं रेखा

rekha

यह पूरी घटना नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी समारोह की थी. यहां बॉलीवुड के कई सुपर स्टार्स पहुंचे हुए थे. शादी का प्रोग्राम चल ही रहा था कि इस दौरान रेखा की एंट्री हुई, रेखा की मांग में सिंदूर था, गले में मंगलसूत्र और उन्होंने किसी विवाहित महिला की ही तरह एक शानदार साड़ी पहनी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा को इस लुक में देखकर सबको एक पल के लिए यही लगा कि कहीं रेखा और अमिताभ ने शादी तो नहीं कर ली है? आपको बताते हैं कि वेडिंग प्रोग्राम में पहुंचीं रेखा ने अमिताभ से कुछ बात की और फिर वहां से चली गईं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा को इस लुक में देखकर जया बच्चन डर गईं थीं और उनका मन भी शंकाओं से भर गया था.

एक समय सिंदूर देखकर घबरा गई थीं जया बच्चन…

Rekha

यह क़िस्सा है साल 1980 का। जब सबसे पहले रेखा सिंदूर लगाकर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पहुंची थी। उस दौरान रेखा की मांग में सिंदूर देखकर हर कोई हैरान रह गया था। वहां अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची जया बच्चन भी यह देख घबरा गई थीं।बता दें कि ये वही दौर था जब रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें भी उड़ रही थीं। उस दिन ऋषि-नीतू से ज्यादा रेखा ने लाइमलाइट बटोरी थी। कई लोग इस तरह की बातें भी कर रहे थे कि कहीं अमिताभ ने रेखा से शादी तो नहीं कर ली? जया के मन में भी डर था कि कहीं वाकई लोगों का कहना सच ना साबित हो जाए

ये थी वास्तविक वजह

वास्तव में रेखा सीधे एक शूटिंग से नीतू और ऋषि कपूर के शादी समारोह में शामिल हुई थी, शूट में रेखा एक विवाहित स्त्री का रोल निभा रहीं थी. बहरहाल, बाद में स्वयं रेखा ने इस कन्फ्यूजन को दूर किया था और बताया था कि वे सिंदूर हटाना भूल गईं थी. जिस पर इतना सब बवाल हो गया था.