क्या है ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म के विवाद का कारण

Share on:

इस साल के शुरुआत में 22 जनवरी को ZEE5 पर एक फिल्म रिलीज़ होने जा रही है जिसका नाम “मैडम चीफ मिनिस्टर ” है, इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गए है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक राजनितिक किरदार निभा रही है, जिसे लेकर कुछ लोगो का मानना है कि यह फिल्म BSP की सुप्रीमो मायावती की जिंदगी से प्रेरित हैं और इसी विषय के कारण इस फिल्म को रिलीज़ से पहले ही विवादों ने घेर लिया है। बता दे कि इस फिल्म में इस फिल्म में ऋचा चड्ढा के साथ-साथ आकाश ओबेरॉय, मानव कौल और सौरभ शुक्ला की भी अहम किरदार अदा के रहे है।

किस आधार पर बानी है इस फिल्म की कहानी
इस फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की कहानी को लेकर सौरभ शुक्ला का कहना है कि ” फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर ये एक लड़की की कहानी है जिसका नाम तारा रुप राम है और ये किरदार ऋचा चड्ढा निभा रही हैं, तो कैसे वो लड़की जमीन से उठकर राजनीति के आकाश पर चमकती है. इस बीच उसके राजनीतिक सफर में क्या क्या अड़चने आती हैं और बस इसी के इर्द गिर्द हमारी फिल्म की कहानी घूमती है” साथ ही अगर बात मेरे किरदार की हो तो ‘मैं इस फिल्म में मास्टर जी का किरदार निभा रहा हूं क्योंकि सभी लोग मुझे प्यार से मास्टर जी कहते हैं, इस फिल्म में भी मैं तारा रूप राम का राजनीतिक गुरु का किरदार निभा रहा हु और तारा सभी राजनीतिक बारिकियां मुझसे ही सीखती है.’

कौन है सौरभ शुक्ला
बता दे कि इस फिल्म में राजनितिक गुरु का किरदार निभाने वाले सौरभ असल जिंदगी में एक जाने माने राइटर और डायरेक्टर भी हैं लेकिन पिछले काफी समय से वो सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी जो की कोरोना वायरस के आने के कारण रुक गया था, उन्होंने बताया कि ‘जनवरी 2020 में बतौर डायरेक्टर मेरी फिल्म ‘बर्फ’ फ्लोर पर जाने वाली थी, स्टार कास्ट भी फाइनल हो गई थी, और 15 जनवरी से हमारी शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन तब तक हमें ये खबर मिल गई थी कि कोरोना नाम की कोई बीमारी आई है, जिसकी वजह से हमें दिक्कत आ सकती है तो ऐसे में हमने ये तय किया कि थोड़ा सा हम लोग रुक जाते हैं, किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि ये कोरोना इतने लम्बे समय तक दुनिया को परेशान करेगा तो अच्छा हुआ कि हमने काम नहीं शुरू किया था, वरना थोड़ी सी शूटिंग पूरी करने के बाद साल भर हमें रुकना पड़ता तो मैं जल्द ही अपना ये रुका हुआ काम फिर से शुरू करुंगा.’

क्यों किया जा रह है विरोध
इस फिल्म के रिलीज़ के पहले ही कुछ लोगो ने इसके खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया था जिसके लिए सुरभ शुक्ला ने बताया की ‘मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि अगर आप नॉर्थ इंडिया के नहीं होते तो शायद आप मुझे कह रहे होते कि ये कहानी मैडम जयललिता जी के जीवन से प्रेरित है,जिसका कारण है कि जैसे मायावती जी, काशीराम जी को अपना गुरु मानती हैं वैसे ही मैडम जयललिता जी, एम जी रामचंद्रन जी को अपना गुरु मानती थीं। तो हमारी ये कहानी कहीं से भी मायावती जी की जिंदगी से प्रेरित नहीं है और ना ही उनके जीवन पर आधारित है. क्योंकि ये कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई है और एक महिला किरदार के इर्द गिर्द घूमती है और तीसरी बात ये है कि वो महिला दलित वर्ग से आती हैं तो इसलिए लोगों को ऐसा लग सकता है लेकिन सच्चाई ये नहीं है.’